हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने ‘उम्मीद’ पोर्टल लॉन्च कर सभी वक्फ संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है। वक्फ नंबर 67 के सचिव व नोडल कोऑर्डिनेटर मशकूर अली ने बताया कि जनपद की सभी वक्फ संपत्तियों का ब्योरा 5 दिसंबर 2025 तक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने मुतवल्लियों और सचिवों को निर्देश दिया कि वे आधार कार्ड, बिजली बिल, पैन कार्ड, पहचान पत्र व एक फोटो सहित सदर बाजार स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर संपत्तियों का विवरण दर्ज कराएं। उन्होंने कहा है कि समय पर जानकारी न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मशकूर अली ने बताया कि इससे वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही भूतेश्वर स्थित बागकाजियांन वक्फ संपत्ति के किरायेदारों को भी किराया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा उन्हें अवैध कब्जेदार मानकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
