हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिवाली पर शराब की निर्धारित से ज्यादा कीमत वसूलने के मामले में अब आबकारी अधिकारियों की नींद टूट गई है। आबकारी अधिकारियों ने ठेकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग लाने के निर्देश आबकारी निरीक्षकों को दिए हैं। जांच के बाद ज्यादा कीमत वसूलने वाले सभी शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। दिवाली पर शराब और बीयर की दुकानों पर एमआरपी से अधिक वसूली की गई। मीडिया ने इसकी पड़ताल कर बुधवार के अंक में शराब ठेकेदारों की दिवाली…कीमत से ज्यादा की वसूली शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह ने सभी आबकारी निरीक्षकों को उनके क्षेत्रों के ठेकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग लेने के निर्देश दिए हैं। आबकारी अधिकारी के निर्देश के बाद निरीक्षकों ने सभी ठेकेदारों से सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि अभी उन्हें रिकार्डिंग प्राप्त नहीं हुई है। रिकार्डिंग आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपेंद्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी ने कहा, मामले की जांच मैं स्वयं कर रहा हूं। ठेका स्वामियों को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही रिकार्डिंग की जांच के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
