हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राया-हाथरस मार्ग पर गांव बिरहना के पास एक सड़क हादसे में 42 वर्षीय ट्रक चालक टीटू पुत्र फूल सिंह की मौत हो गई। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, टीटू इटौरा निवासी थे और सड़क किनारे चल रहे थे। सामने से आ रही कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टीटू का शरीर दो हिस्सों में टूट गया और वह करीब 20 फीट तक घिसटते चले गए। सूचना मिलने पर बिचपुरी चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक खोजने के बाद शव के दोनों हिस्सों को पोस्टमार्टम के लिए ले गए।परिजनों ने बताया कि टीटू खाना खाकर पीके कॉलेज जा रहे थे, जहां उनका ट्रक खड़ा था। इस हादसे में कार चालक को भी चोटें आई हैं, जिन्हें मथुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
