हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना वृंदावन के पुरानी काली दह रतन छतरी चौकी बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में धमाके चलाने को लेकर हुआ झगड़ा । सोनू निषाद धमाका पास मे बगीचे में चला रहे थे तो शराब पीकर बीरीसिहं पुत्र राधा रमन,सूरज पुत्र बीरीसिहं दौनो लोग वहां आकर गाली गलौज देना शुरू किया मेने गाली देने से मना किया तो मुझे मारने को आये वहां मेरा भतीजा विक्रम पुत्र जयगोपाल निषाद घर पर आ गये तो वह दौनो लोग अपने परिवार वालों को हमारे घर पर लेकर आए उनके नाम रुपेन्द्र राजकुमार रमाकांत पुत्र नवला रवि भोला कृष्णा पुत्रगण सूरज श्री निवास पुत्र नवला सोमनाथ पुत्र पप्पू रामू पुत्र वीरी सिंह पांच छह लोग अज्ञात इन सभी ने मेरे परिवार वालो पर ईट पत्थर मारना शुरू कर दिया तो मेरे भाई छोटू व राकेश बीच बचाव करने आये तो उन सभी लोगों ने सरिया से बार किया तो मेरे गंभीर चोटे आई है ओर मेरे परिवार की तीन महिलाओं के भी चोटे आई है।
7455095736
