हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। टैंटीगांव में आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कस्बे में चल रहे रामलीला महोत्सव में रविवार शाम मां काली की पैदल यात्रा निकाली गई। देर रात रामलीला मैदान में रावण वध की लीला का मंचन किया गया। औंकार, अंतर सिंह, अजय कुमार के नेतृत्व में मां काली की झांकी श्रीब्रज कृषक इंटर कॉलेज प्रांगण से शुरू हुई। मां चामण मां के दर्शन के बाद शोभायात्रा खैर -टैंटीगांव मार्ग, नौहझील-राया मार्ग होती हुई रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान राधा कृष्ण, भोलेबाबा, शिव पार्वती की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें गौरव, मनोज, विकास, उमेश, दीपेश आदि का योगदान रहा। इससे पूर्व लीला महोत्सव में कुंभकरण, अहिरावण वध के पश्चात रावण व श्रीराम में युद्ध हुआ। रावण का पुतला जलते ही आतिशबाजी होने लगी। मैदान श्रीराम के जयकारों की गूंज उठा। इस अवसर कमेटी अध्यक्ष बृजमोहन लवानियां, प्रबंधक महेश चंद भारती, कोषाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, श्याम बिहारी लवानियां, बच्चू सिंह, राकेश बघेल, मनोज गुप्ता, प्रमोद, पवन आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
