हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में आगामी यम द्वितीया पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने यमुना घाटों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के दल के साथ स्टीमर से बंगाली घाट, राजा घाट, विश्राम घाट, सती घाट, स्वामी घाट, आसकुंडा घाट, गऊ घाट और जमुनापल्ली पार के कच्चे घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने बाढ़ के कारण जमा हुई बालू को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की सीढ़ियों और मार्गों पर किसी भी प्रकार की गंदगी या बालू नहीं रहनी चाहिए। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से घाटों से बड़ी मात्रा में मिट्टी और बालू हटाई जा चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में सभी घाटों को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, जिलाधिकारी ने स्टीमर में बैठकर स्वयं यमुना की गहराई मापी और घाटों पर बल्लियां लगाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में जाने से बच सकें। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को घाटों और आसपास के मार्गों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था बनाए रखने और नियमित चूना छिड़काव करने का भी निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सीओ सिटी आशना चौधरी सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
