हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में राया-बलदेव मार्ग पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 14 साल के कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। घटना गांव कारब के पास रविवार रात करीब 9 बजे की है। कपिल भरतपुर का निवासी था। अपनी ननिहाल कारब गांव में रहता था। वह रात में दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी बलदेव की ओर से आ रहे कैंटर ने 5 लोगों को टक्कर मार दी। उसके बाद पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। उनमें कपिल और सोनू नामक युवक भी शामिल है। सोनू हादसे के समय भूसा लेकर राया की ओर जा रहा था। इस घटना में सोनू का एक पैर कट गया है। वहीं बहादुरपुर निवासी बालवीर सहित दो अन्य राहगीर भी इस हादसे में में घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का उपचार जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना महावन के निरीक्षक सुधीर कुमार और क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कपिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम खुलवाया। क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पैर में चोट लगने के कारण उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
