हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। तहसील गोवर्धन में आदेशों व निर्देशों का उल्लंघन करने एवं लापरवाही के आरोप में एसडीएम ने भरनाखुर्द क्षेत्र के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने निर्देश दिए है कि सभी राजस्व अधिकारी कर्मचारी पराली न जलाने के लिए ग्रामीणों को बैठक के माध्यम से जागरूक करे। सेटेलाइट से पूरे जिले में निगाह रखी जा रही है इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम की सख्ती के चलते एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने गोवर्धन तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने पर भरनाखुर्द के लेखपाल पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम भरनाखुर्द में सैटेलाइट के द्वारा पराली जलाए जाने की घटना प्रदर्शित हुई है। इससे ऐसा प्रतीत होता है, कि लेखपाल पवन कुमार द्वारा पराली जलाने से रोकने के लिए ग्राम में व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किया है और अपने स्तर से मुनादी आदि नहीं कराई गई है जिसके फलस्वरूप उक्त घटनाएं परिलक्षित हुई है, जो पराली न जलाए जाने के अभियान में घोर लापरवाही का घोतक है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
