हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में वांछित आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का साथी फायरिंग करते हुए मौके से भागने में सफल रहा। नाबालिग लड़की से कस्बा निवासी बलराम उर्फ रॉकेट ने छेडख़ानी और बदसलूकी की। पीड़ित के भाई ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस रॉकेट की तलाश में जुट गई। सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रॉकेट न्यू बाईपास गोपाल बाग के पास अपने एक साथी के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देखते ही रॉकेट और उसके साथी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रॉकेट के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया। सीओ ने बताया कि रॉकेट पर कोसी के अलावा छाता और गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में भी मुकदमा दर्ज है। रॉकेट पर चोरी, नशे की चीजों की तस्करी आदि के 13 मामले दर्ज हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
