हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा जनपद में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवी, कर्मचारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। करीब 50 से अधिक लोगों को स्मृति चिन्ह व प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सदर तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एडीएम डॉ. पंकज वर्मा, सीडीओ मनीष मीना और एसडीएम सदर अभिनव जे जैन ने राजस्व कार्मिकों, पार्षद, समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इसमें इस्कान मंदिर के प्रबंधक, अक्षय पात्र के प्रबंधक, प्रेम मंदिर के प्रबंधक, श्रीविश्व मानव रूहानी आश्रम, अन्नपूर्णा फाउंडेशन के प्रबंधक, गोरक्षा दल के नेता, समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, नेता रामवीर सिंह भरगंर, पार्षद पति तिलकवीर सिंह चौधरी और धीरेंद्रनाथ भार्गव समेत अन्य संस्था व दलों के लोग शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान सदर तहसीलदार जितेंद्र सिंह चाहर, नायब तहसीलदार पंकज यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
