हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के रिफाइनरी इलाके में नकली डीएपी से भरा ट्रक पकड़ने के बाद एसटीएफ ने गाजियाबाद के मुख्य सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने भारी मात्रा में यूरिया और डीएपी के अलावा खाली बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है। नकली खाद गैंग के नेटवर्क की जांच जारी है। इस संबंध में मथुरा के थाना हाईवे और गाजियाबाद के मुरादनगर थानों में केस दर्ज कराए गए हैं। खाद संकट के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बाजार में नकली डीएपी और यूरिया को बेचा जा रहा है। एसटीएफ के एएसपी राकेश कुमार ने आगरा इकाई को जांच में लगाया था। 15 अक्तूबर को एसटीएफ इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा को सूचना मिली कि नकली डीएपी व खाद से भरा ट्रक तारसी चौराहे से होकर गुजरेगा। इस पर टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इसी दरम्यान राजस्थान नंबर के ट्रक को संदिग्ध पाए जाने पर रोका। उसके चालक जगन सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में लोड खाद की डिलीवरी एग्रो जंक्शन केंद्र, तारसी चौराहे पर सुभाष सिंह की दुकान पर देनी है। सुभाष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यूरिया व खाद उसने गाजियाबाद से नकद धनराशि देकर खरीदी है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद में बंबा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज के पास छापा मारा। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां राहुल सिंघल के यहां नकली उवर्रक तैयार की जा रही थी। यहां से बड़ी मात्रा में उवर्रक को सीज किया गया। एसटीएफ ने सेक्टर 2, साहिबाबाद, गाजियाबाद निवासी राहुल सिंघल, भैंसा, रिफाइनरी, मथुरा निवासी सुभाष सिंह और ट्रक चालक कागारौल, आगरा निवासी जगन सिंह को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मथुरा और गाजियाबाद के जिला कृषि अधिकारियों ने उक्त बरामद खाद व डीएपी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। आरोपियों ने बताया कि वह नकली खाद व डीएपी तैयार करके यूपी और अन्य प्रदेशों के बाजार में बेच रहे थे। नकली खाद मामले में इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हाईवे थाना और मुरादनगर, गाजियाबाद में आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराए गए हैं।
7455095736
