हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। एएसएम पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवागत छात्रों के स्वागत के लिए नवांकुर-2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन इंजी. नितिन मित्तल, निदेशक प्रो. डॉ. लोकेन्द्र कुमार शर्मा, बीएसए इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रो. डॉ. श्यामसुंदर अग्रवाल और रजिस्ट्रार भगवान सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फ्रेशर पार्टी में डिप्लोमा छात्रों ने गीत, नृत्य, ड्रामा और फैशन शो प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगारंग बनाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मिस्टर फ्रेशर समीर और मिस फ्रेशर मानवी कौशिक चुने गए। चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को प्रतिभा और आत्मविश्वास दिखाने का मंच प्रदान करता है। वाइस चेयरमैन नितिन मित्तल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम हैं। निदेशक डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने नए छात्रों को सफल भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने पर जोर दिया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
