हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिवाली से पहले मथुरा की हवा खराब हो रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 पहुंच गया, जो बेहद चिंताजनक है। सुबह हर तरफ धुंध नजर आई, जिससे सांस के रोगियों की परेशानी बढ़ गई है। दिवाली पर पटाखों के प्रदूषण के चलते हालात और भी खराब हो सकते हैं। मौसम बदलने के साथ ही मथुरा की हवा में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। धूल के कणों और प्रदूषण के कारण सुबह और शाम आसमान में धुंध नजर आ रही है। ऐसे में दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि बुधवार को एक्यूआई 166 रहने के चलते लोगों को परेशानी हुई। सांस के रोगियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी। जिला अस्पताल में 70 से अधिक मरीज ऐसे पहुंचे, जो दमा या अन्य किसी सांस से संबंधित रोग से पीड़ित थे। उन्हें उपचार के साथ ही चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी। दिवाली पर हालात और भी खराब होने की आशंका है। दरअसल दीपोत्सव पर दो से तीन दिन तक जमकर आतिशबाजी की जाती है। इससे कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ जाता है। पूर्वानुमान के अनुसार इससे एक्यूआई ढाई सौ तक पहुंच सकता है, जो बेहद हानिकारक है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
