हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बार्ड नम्बर 49 के डेम्पीयर पार्क में लंबे समय से नाली की सफाई नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर कूड़े के ढेर से जहां आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, वहीं दुर्गंध और मच्छरों के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सड़क किनारे रखे नगर निगम कूड़ेदान नही रखे गए है इससे लोग जमीन पर ही कचरा फेंक रहे हैं। यह कचरा हर दिन उठाया भी नहीं जाता है। नतीजा यह है कि गंदगी और कचरा सड़ने से हो रही बदबू से लोग परेशान हैं। बाबा डॉग पास मुख्य सड़क किनारे नाली चौक पड़ी हुई है तथा कूड़े का ढेर लगा हुआ है इसके कारण दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। दुकानों के सामने कूड़े के ढेर से दुर्गन्ध आने से ग्राहक भी परेशान हैं। नगर-निगम की लापरवाही से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है। आम जनता ने साफ-सफाई की तत्काल व्यवस्था की मांग की है।
7455095736
