हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शहर में बिजली निगम का एक भी पोल ऐसा नहीं है, जिस पर केबल का जाल न हो। अवैध रूप से लटके इन तारों को हटाने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। मथुरा-वृंदावन में एक भी पोल ऐसा नहीं है, जिस पर तारों का जाल न हो। यहां तक कि सरकारी भवनों के अंदर लगे पोल भी अछूते नहीं हैं। लोगों का कहना है कि बिजली निगम के अधिकारियों की केबल ऑपरेटरों से मिलीभगत के बाद धड़ल्ले से यह खेल चलता है। एक भी बिजली का पोल ऐसा नहीं है, जिस पर केबल के गुच्छे न हों। सैकड़ों पोल तो ऐसे हैं, जिन पर एक साथ तारों के पांच-छह गुच्छे बनाकर लटकाए गए हैं। पोल पर बिजली के तार कम केबल टीवी के तार ज्यादा नजर आते हैं। इस वजह से लाइनमैन को भी परेशानी होती है। बिजली निगम की तरह ही नगर निगम की ओर से लगाई स्ट्रीट लाइट के पोलों का भी लगभग यही हाल है। स्ट्रीट लाइटों पर भी केबल नेटवर्क वालों ने अपने तार बांधे हुए हैं, जो कि गैरकानूनी हैं। हैरानी की बात है कि ये तार बिजली निगम और नगर निगम के अधिकारियों के सामने लगे हैं, फिर भी किसी पर कार्रवाई नहीं होती। यदि केबल तार बिजली की तार में लग गए तो करंट भी आ सकता है। ऐसे में ये हादसे का कारण बन भी बन सकते हैं। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने जिम्मेदारों से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि कोई हादसा न हो सके। अधिकारी नियमों को लागू नहीं करा पा रहे हैं। लोगों की जान को खतरे में डालकर मनमाने तरीके से कार्य हो रहे हैं, जबकि अधिकारियों को केबल ऑपरेटरों पर अंकुश लगाना चाहिए। साथ ही एक सरकुलर को लागू कर केबल तारों को हटाया जाए।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
