हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। त्योहार के सीजन में रोडवेज ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बसों की फिटनेस जांच और मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है। दर्जनों बसों को वर्कशॉप में भेजकर उनकी तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की खराबी या दिक्कत का सामना यात्रियों को न करना पड़े। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व के चलते रोडवेज में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। मथुरा से दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और लखनऊ रूट पर यात्रियों का दबाव ज्यादा रहने की संभावना है। दूसरी तरफ ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से यात्री रोडवेज की ओर रुख करेंगे। इस हिसाब से भीड़ का दबाव बसों पर बढ़ जाएगा।
हालांकि विभाग के पास 193 बसें हैं और इनमें 80 प्रतिशत बसें नई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त बसें चलाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। त्योहारों के दौरान यातायात और संचालन सुचारू रखने के लिए बस स्टैंडों पर सुपरवाइजरों की तैनाती की जा रही है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। फिटनेस जांच में बसों के ब्रेक, टायर, इंजन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की पूरी जांच की जा रही है। जिन बसों में खराबी पाई जा रही है, उन्हें तुरंत वर्कशॉप में भेजा जा रहा है। ताकि त्योहार से पहले सभी वाहन तैयार हो सकें।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
