हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आईएमए मथुरा द्वारा दाता अस्पताल के सहयोग से स्थानीय एक होटल में सामान्य लिवर-गैस्ट्रिक समस्याओं और सिर व गर्दन के कैंसर की सर्जरी पर एक वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया गया। विशेषज्ञ प्रयोगशाला ने इस पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने नई तकनीक के बिना प्लास्टर की सलाह के औषधि का उपयोग करने से होने वाले नुकसान और अन्य आवश्यक जानकारी का निर्धारण किया। डेमोक्रेसी द्वारा पूछे गए जवाब वक्ता ने कहा। फेसबुक को समय-समय पर स्वास्थ्य शिक्षा से अपडेट किया जा रहा है। यह जानकारी कुंजीपटल का अर्थ है कॉन्स्टेंट मेडिकल शिक्षा के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम वरिष्ठ विशेषज्ञ पेशेवरों द्वारा दिया जाता है। मथुरा में आयोजित सीएमई में वैज्ञानिक सचिव डा. ज्योति अग्रवाल ने बाहर आए अतिथि वक्ता डा. पवन रावल और डा. डिक सरीन का परिचय। बुजुर्ग अध्येताओं ने शर्त और उसके इलाज को लेकर चर्चा की और नई जानकारी दी। गैस की बीमारी में एंटा एसिड के अधिक उपयोग एवं गलत उपयोग की जानकारी दी गई। इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। पैराथाइर स्टेरॉयड ग्रंथि में थायर नाइट्रोजन ग्रंथि के पास स्थित मटर के दानों के आकार की चार छोटी ग्रंथियां हैं जो रक्त में कैल्शियम के स्तर को नियंत्रित करने वाले हैं, पैराथाइर स्टेरॉयड हार्मोन का उत्पादन करती हैं। पैराथाइर फ्लोरिडा ट्यूमर, जो आम तौर पर सौम्या पर होते हैं। इस बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है।
आई एम् अध्यक्ष डा. बृजेन्द्र तिवारी, सचिव डाॅ. गौरव भारद्वाज एवं वैज्ञानिक सचिव डा.ज्योति अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताया गया। सचिव संयुक्त डा. भावना गुप्ता का स्वागत किया गया। एसो.की पूर्व रेटिंग एवं प्रथम महिला डा. वर्षा तिवारी ने इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आवश्यक हैं। डा.आरके गुप्ता,डा.डा.बीबी गर्ग,डा.प्रकाश अग्रवाल,डा.ओम अग्रवाल,अनिल चौहान,डा.एसबी अग्रवाल,डा.मुक्ता चौहान,डा.रविकांत,प्रथम महिला डा.वर्षा तिवारी,डा.भावना शर्मा,डा.मधु अग्रवाल,दा.नीता जैन,संयुक्त सचिव डा.पंकज के आदि के संस्थापक और सदस्य हैं। अंत में राष्ट्रपति डा. बहादुरेन्द्र तिवारी ने धन्यवाद दिया।
आई एम् अध्यक्ष डा. बृजेन्द्र तिवारी, सचिव डाॅ. गौरव भारद्वाज एवं वैज्ञानिक सचिव डा.ज्योति अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताया गया। सचिव संयुक्त डा. भावना गुप्ता का स्वागत किया गया। एसो.की पूर्व रेटिंग एवं प्रथम महिला डा. वर्षा तिवारी ने इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आवश्यक हैं। डा.आरके गुप्ता,डा.डा.बीबी गर्ग,डा.प्रकाश अग्रवाल,डा.ओम अग्रवाल,अनिल चौहान,डा.एसबी अग्रवाल,डा.मुक्ता चौहान,डा.रविकांत,प्रथम महिला डा.वर्षा तिवारी,डा.भावना शर्मा,डा.मधु अग्रवाल,दा.नीता जैन,संयुक्त सचिव डा.पंकज के आदि के संस्थापक और सदस्य हैं। अंत में राष्ट्रपति डा. बहादुरेन्द्र तिवारी ने धन्यवाद दिया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
