हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। टैटीगांव में पूर्ति विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए गोदाम से गेहूं-चावल के 1053 पैकेट बरामद किए हैं। चावल-गेहूं कालाबाजारी को रखे गए थे। कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। इस मामले की रिपोर्ट सुरीर थाने में दर्ज कराई गई है। मांट तहसील में राशन की कालाबाजारी की सूचनाएं विभाग को मिल रही थीं। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एआरओ नरेन्द्र, पूर्ति निरीक्षक मांट संतोष कुमार वर्मा टीम के साथ टैटीगांव स्थित एक गोदाम पर पहुंचे। यह गोदाम मनोज गुप्ता का था। गोदाम को खुलवाकर देखा गया तो टीम के अधिकारी चौंक पड़े। यहां 599 पैकेट गेहूं तथा 454 पैकेट चावल के बरामद हुए। यह कालाबाजारी के लिए रखे गए थे। बताया गया कि गोदाम संचालक से वाद-विवाद भी हुआ। वह राशन के कागजात नहीं दिखा पाया। बरामद 1053 पैकेट क्षेत्रीय राशन डीलरों के पास रखवा दिए गए। पूर्ति निरीक्षक के अनुसार सरकारी कट्टे में चावल भरे हुए थे। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ब्रजेश कुमार, पुलिस अधिकारी मय फोर्स के साथ थे। एसडीएम ऋतु सिरोही भी मौके पर पहुंच गईं और जानकारी की। पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार ने डीएम की अनुमति मिलने के बाद सुरीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजीव कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा, मथुरा में राशन की कालाबाजारी किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। इसको रोकने को आवश्यक कदम एवं सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही हैं। टैटीगांव में टीम ने कार्रवाई कर कालाबाजारी के लिए रखे गए गेहूं-चावल बरामद किया है। -संजीव कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मथुरा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
