हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन के नीचे एक अस्पताल और गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। यह निर्माण कार्य विद्युत विभाग की बिना अनुमति के कराया जा रहा था। इसको लेकर विद्युत विभाग ने भवन स्वामी को नोटिस थमाया, लेकिन अभी तक कारोबारी ने कोई जवाब नहीं दिया। अब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। अटल्ला चुंगी के निकट निर्माणाधीन अस्पताल और गेस्ट हाउस के ऊपर से हाई टेंशन और सामने से एलटी लाइन गुजर रही है। इसके बावजूद भवन निर्माणकर्ताओं ने विभाग से अनुमति लेने की कोई जहमत नहीं उठाई। निर्माण कार्य के दौरान एक मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिस्त्री का इलाज दिल्ली स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग भी संज्ञान ले रहा है। एसडीओ संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि अस्पताल और गेस्ट हाउस संचालक द्वारा अभी तक कोई भी आवेदन या शुल्क विभाग के कार्यालय में जमा नहीं कराया है। विभाग द्वारा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 