हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में राधाकुंड के नगला सांखी में जमीन के विवाद में ताऊ और उसके बेटों ने छोटे भाई के बेटे अवनीश (22) को लाठियों से बुरी तरह पीटा था। एक पखवाड़े तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। जानलेवा हमले के आरोपियों का पुलिस ने महज शांतिभंग में चालान किया। उसकी मौत के बाद पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने राधाकुंड-छटीकरा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की हद दर्जे की लापरवाही से घर का चिराग बुझ गया और आरोपी खुलेआम घूमते रहे। लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस के होश उड़ गए। छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए। नगला सांखी के रहने वाले सुरेशचंद्र किसान हैं। उनके तीन बेटों में बड़े बेटे विपिन का पुलिस आरक्षी में चयन हुआ है। वह ट्रेनिंग कर रहा है। दूसरा बेटा अवनीश था। परिजनों ने बताया कि उनका जमीन को लेकर ताऊ रमेश से विवाद चल रहा है। रमेश प्रापर्टी डीलर है। इसी विवाद में 26 सितंबर को रमेश ने अपने बेटों लवकेश, सर्वेश, परवेश और अन्य के साथ मिलकर अवनीश को घेर कर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवनीश को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोपियों पर महज शांतिभंग में कार्रवाई की गई। तभी से परिजन अवनीश का उपचार करा रहे थे। शुक्रवार की देर शाम अवनीश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन राधाकुंड लेकर पहुंचे। पुलिस की लापरवाही पर परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने राधाकुंड-छटीकरा मार्ग पर शव को रख कर जाम लगा दिया। परिजन का कहना था कि अगर पुलिस ने गंभीर चोटों के बाद भी आरोपियों को छोड़ दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ अनिल कुमार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के बाद गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस मामले में ताऊ और उसके तीन बेटों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। एसपीआरए सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
