हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट थाने के अंतर्गत शादी का झांसा देकर बिहार की युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बिहार के कछवा जिले के थाना रोहतास क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि मांट थाना क्षेत्र के एक गांव के दो युवक उसे तीन माह पहले उसके घर से लेकर आये। उनमें से एक युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसके गांव में ही एक अन्य व्यक्ति के घर भेज दिया। वहां गृह स्वामी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी शादी अपने पुत्र के साथ करेगा। वहां उसके साथ बिहार से लाने वाले दूसरे युवक ने दुष्कर्म किया। युवती कई दिनों से थाना मांट के चक्कर काट रही थी पर थाना पुलिस उसे फर्जी मामला बताते हुए टरकाती रही। इसके बाद पीड़िता एसएसपी के सामने पेश हुई। एसएसपी ने मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक की खिंचाई की, तब जाकर मामला दर्ज हुआ। पीड़िता की पैरवी कर रही समाज सेवी शिखा शर्मा ने बताया कि पीड़िता नाबालिग है, फिर भी पुलिस ने दबाव देकर दर्ज रिपोर्ट में 18 वर्ष उम्र लिखवाई है। जिसकी शिकायत एसएसपी से की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
