हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के किशोरी रमण डिग्री कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में पूर्व एएनएम अधिकारी डॉक्टर सतनाम अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता के आर गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर लकी गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने उद्बोधन में युवाओं से अपील की कि युवा स्वामी जी के जीवन आदर्शों को अपना कर आगे बढ़े। जिससे देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता चले। कार्यक्रम में आये हुए युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन लाइव हुबली कर्नाटक से दिखाया गया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवक रमन चतुर्वेदी, रोहिताष, सपना, नरेंद्र, कृष्णकांत रावत, राजेन्द्र आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
