हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
आगरा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे ड्रोन से फसलों पर दवा का छिड़काव कर सकेंगे। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी में ड्रोन आ गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया है कि अनुसंधान केंद्र भारत सरकार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी को एक ड्रोन आवंटित हुआ है। इसे उड़ाने के लिए लाइसेंसधारी पायलट की आवश्यकता है। केवीके के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ संदीप सिंह व शिवम प्रताप ने ड्रोन को उड़ाने की ट्रेनिंग ली है। डॉ राजेन्द्र ने बताया है कि करीब एक महीने के अंदर ही जनपद आगरा में इस वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में 100 हेक्टेयर फसल में ड्रोन से दवा का छिड़काव करने का ट्रायल लगाएंगे। यह ड्रोन एक बार में दस लीटर दवा लेकर 30 फुट तक ऊंचा उड़ सकता है, इसकी रेंज 500 मीटर है। ड्रोन 15 मिनट में करीब ढाई एकड़ फसल में छिड़काव करेगा। इसमें दो बैटरी लगी हुई है। यह एक बार चार्ज करने पर 25 मिनट तक चलेगा। यह सॉफ्टवेयर नियंत्रित ड्रोन है, सिस्टम के जरिये ही उड़ान भरेगा। ड्रोन के आगे पेड़ या तार आने पर यह नहीं उड़ेगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा है कि पिछले वर्षों में टिड्डियों ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। ड्रोन टिड्डियों के बचाव के लिए लाभदायक है। इसके अलावा फसल के नुकसान का आंकलन भी ड्रोन के द्वारा किया जा सकता है। वहीं ड्रोन सर्वेक्षण से फसलों की जल ग्रहण क्षमता में सुधार लाया जा सकता है। साथ ही सिंचाई के दौरान संभावित रिसाव के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है। डॉ राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया है कि इस ड्रोन की कीमत दस लाख रुपये है। कृषि स्नातक छात्रों को यह ड्रोन 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर मिल रहा है। वहीं एफपीओ को 75 प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है। कृषि विज्ञान केंद्र पर आगरा के किसानों को ड्रोन से दवा का छिड़काव करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
