• Thu. Oct 30th, 2025

महावन में मिजल्स-रूबेला के खिलाफ टीकाकरण पखवाड़ा शुरू:0-5 तक उम्र के 30 हजार बच्चों को लगेगा टीका

ByVijay Singhal

Jan 10, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जनपद में मिजल्स-रूबेला को खत्म करने के लिए आज से विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान नियमित सत्र भी हमेशा की तरह चलता रहेगा। विशेष टीकाकरण सत्र, नियमित टीकाकरण से अलग दिवसों में आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने ये जानकारी दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में शून्य से 5 साल तक के 30 हजार छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य तय है। इसके लिए 1131 टीमों का गठन किया गया है। जिले में 9 से 20 जनवरी तक पहला, 13 से 24 फरवरी तक दूसरा और 13 से 24 मार्च तक तीसरा पखवाड़ा चलेगा। इसके लिए विभागीय तैयारी पूर्ण हो गई है। हाल ही में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही आशा, आशा संगिनी, एएनएम को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है।बच्चों में संक्रामक रोगों को कम करना लक्ष्य
सीएमओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि टीकाकरण करने का कारण बच्चों को संक्रामक रोग होने की संभावना को कम करना है। इसके अलावा, अधिकांश लोगों के प्रतिरक्षण से समुदाय में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा कम हो जाता है। इससे व्यक्तियों और समुदाय के स्वास्थ्य की रक्षा होती है।

सर्वे कराने के बाद ही बच्चों का लगेगा टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी(डीआईओ) डॉ. सत्यप्रकाश राठौर ने बताया कि मिजल्स रूबेला विशेष पखवाड़े में टीकाकरण से पहले शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच साल तक के बच्चों की हेड काउन्ट सर्वे की सूची तैयार की जा चुकी है। नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को चिह्नित किया गया है।

इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी, शहरी मोबिलाइजर, लिंक सर्वर आदि की मदद ली गई। यह सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर घर संख्या और सर्वे की तिथि को भी अंकित किया। छूटे बच्चों की रिपोर्ट एएनएम के जरिए नोडल अधिकारी को दी गई। शहर में दूर-दराज के जो भी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से लोग नियमित टीकाकरण कराने के लिए नहीं जाते हैं। उनके लिए विभाग विशेष माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। पखवाड़े के दौरान कार्यरत सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग की जाएगी l

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.