हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत अड़ींग, तोष, पैगांव, ततरौता एवं नगला हिमायु देह को निष्पादन अनुदान वित्तीय वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत प्रदत्त धनराशि प्राप्त हुए हैं। इनमे कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृत डी.पी.आर. के सापेक्ष जो कार्य पूर्व से हो चुके हैं, विवाद के कारण माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं एवं औचित्यहीन कार्य हैं, इनके सापेक्ष नवीन कार्य प्रस्तावित किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 09-01-2023 को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी।
 जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना,  अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम राजपाल,जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी, सहायक कोषाधिकारी मथुरा, खण्ड विकास अधिकारी मथुरा, गोवर्धन, छाता, बल्देव, मांट एवं ग्राम पंचायत तोष, अड़ींग, पैगांव, ततरौता, नगला हिमायु देह के प्रधान एवं सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि निष्पादन अनुदान वित्तीय वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत प्रदत्त धनराशि के सापेक्ष शासन द्वारा स्वीकृत डी.पी.आर. (कार्यों) में से जो कार्य पूर्व से निर्मित हैं, विवाद के कारण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है एवं ऐसे कार्य जिनका निर्माण कराने से कोई लाभ नहीं है, औचित्यहीन है, के स्थान पर नवीन कार्य प्रस्तावित किये जाने हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्य जो नहीं कराये जाने हैं, के स्थान पर नवीन कार्य प्रस्तावित किये जाने में प्राथमिक/अपर प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, कक्षों में फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण, पंचायत भवन/सामुदायिक भवन का निर्माण, पार्क आदि को वरीयता के आधार पर प्रस्तावित किया जाए।
विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों की आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मथुरा, आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सौर सयंत्र स्थापना के कार्यों के सम्बन्ध में आख्या परियोजना अधिकारी, नेडा, मथुरा एवं ओवरहैड टैंक टी.टी.एस.पी. आर ओ वाटर निर्माण/स्थापना के सम्बन्ध में आख्या अधिशासी अभियन्ता, उ.प्र. जल, द्वादश शाखा (ग्रामीण), मथुरा से आख्या प्राप्त कर लिया जाय। तत्पश्चात प्रस्ताव जनपद स्तरीय स्तरीय समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाएगा।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 