हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने आराध्य के दर्शन कर स्वयं को धन्य किया। शनिवार को पूर्वाह्न में भारी भीड़ के दबाव में एक महिला श्रद्धालु की तबियत बिगड़ गई। मौजूद पुलिसकर्मी उसे मंदिर परिसर में तैनात डॉक्टरों के पास ले गए, जहां उपचार के बाद महिला को राहत मिल सकी। वीकेंड के साथ ही शरद पूर्णिमा होने के कारण बस अड्डे व रेलवे स्टेशनों पर भीड़ दिखने लगी है। होटल, आश्रम, गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुए हादसे से पुलिस-प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। शनिवार को इसी लापरवाही से एक और हादसा होने से बच गया। शनिवार को पूर्वाह्न ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ थी। सुबह लगभग 11.30 बजे भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा था। मंदिर तक पहुंचने वाली गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इसी दौरान दर्शन करने आईं मुजफ्फरनगर निवासी लक्ष्मी देवी की गेट नंबर दो के पास तबियत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी हुई और उसके बाद वह बेहोश होने लगीं। साथ आए लोग महिला को एक ओर ले गए। आनन-फानन में पुलिस व सुरक्षा गार्डों ने महिला को श्रद्धालुओं के सहयोग से बाहर निकाला और मंदिर पर तैनात चिकित्साकर्मियों ने उन्हें उपचार दिया। जन्माष्टमी पर हादसे के बाद भी मंदिर में भीड़ का दबाव कम नहीं हो रहा है। शनिवार को सुबह पट खुलने के पहले ही मंदिर के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई। गेट खुलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर में प्रवेश कर गई। गलियां पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरी हुईं थीं। नई व्यवस्था के तहत बैरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोके जाने से भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
