हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में दो नाबालिग बेटियों की शादी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चाइल्ड लाइन संस्था की मदद से रुकवाई। SSP को शिकायत मिली थी कि दो नाबालिग बच्चियों की शादी होने जा रही है। जिसके बाद एसएसपी ने AHTU को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शहर में बढ़ते बाल विवाह के मामले बताते है कि बाल विवाह को अभिशाप नही अपितु वरदान समझा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के यहां थाना गोवर्धन में दो नाबालिग बालिकाओं के बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें कार्रवाई करते हुए AHTU, चाइल्ड लाइन तथा थाना गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची और बाल विवाह को रुकाव दिया। एस आई अशोक पवार प्रभारी AHTU ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर टीम मौके पर पहुंची और सूचना को सही पाया। दोनों बालिकाएं बहन है तथा उनके परिजन उनके आयु के संबंध में कोई दस्तावेज नही दिखा सके। जिसके बाद बालिकाओं को अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।चाइल्ड लाइन संस्था के कॉर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बताया कि दोनों बालिका थाना गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली है। इनका निकाह थाना मगोर्रा निवासी दो सगे भाइयों से होना तय हुआ था। टीम ने जब बालिकाओं से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि यह निकाह उनकी मर्जी से हो रहा है। जनवरी 2022 से अब तक कुल 17 बाल विवाह की सूचनाएं चाइल्ड लाइन को प्राप्त हुई है। जिन्हें AHTU, सम्बन्धित थाना तथा बाल कल्याण समिति के सहयोग से रोका जा चुका है।राजेश कुमार दीक्षित अध्यक्ष बाल कल्याण समिति (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) ने बताया कि AHTU तथा चाइल्ड लाइन द्वारा दोनों नाबालिग बालिकाओं को प्रस्तुत किया गया। जिनका निकाह होना था। जब समिति द्वारा उनके परिजनों से आयु के लिए दस्तावेज मांगे गए। तो बालिकाओं के परिजनों किसी भी दस्तावेज न होने की बात कही। समिति द्वारा बालिकाओं के आयु निर्धारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित कर दिया गया है। आयु परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद समिति बालिकाओं के हित मे निर्णय लेगी। तब तक बालिकाओं को अस्थायी तौर पर आश्रय गृह में रहेंगी। इस दौरान मुख्य आरक्षी राम सेवक, आरक्षी योगेश कुमार, महिला आरक्षी प्रियंका शर्मा AHTU, महिला आरक्षी दीप्ति सिंह SJPU, गुंजन सोनी काउंसलर तथा पवन कुमार सैनी सदस्य चाइल्ड लाइन मथुरा मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
