हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उप्र विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने शुक्रवार को विभिन्न परियोजनाओं का हाल जाना। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था व निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कार्य में लापरवाही मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
समिति सभापति सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान समिति सभापति ने कहा है कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की शिलापट्टिका में जनप्रतिनिधियों के नामों का उल्लेख अवश्य करें। इस काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही परियोजना निदेशक अरुण कुमार से आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने और निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा है। इसके अलावा अपर नगर आयुक्त से पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने साथ ही प्रत्येक वार्ड में दो कूड़ा गाड़ियां अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शौर्य वर्धन के कार्यों में लापरवाही मिलने पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अवमानना का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एमएलसी योगेश चौधरी, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, सीडीओ मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, एमवीडीए सचिव अरविंद द्विवेदी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
