हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रान्हेरा में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से गांव के चोरों ओर लगे बुर्जी और बिटौरे जलने लगे। लपटें उठती देख ग्रामीणों के पसीने छूट गए। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रान्हेरा के आसपास बुर्जी और बिटोरे लगे हुए हैं। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह इनमें आग लग गई। ग्रामीण जब तक इसे बुझा पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग तेजी से गांव की ओर बढ़ने लगी, जिससे ग्रामीमों के हाथ पांव फूल गए। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एक गाड़ी इस आग पर काबू पाने के लिए कम पड़ गई। इसके बाद दूसरी दमकल बुलाई गई। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
