हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में 21 वर्ष पूर्व सेंट फ्रांसिस स्कूल के रसोइया विजय इक्का हत्याकांड में तत्कालीन डीएम और वर्तमान में राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने एडीजे (सप्तम) संजय चौधरी की अदालत में बयान दर्ज कराए। इससे पूर्व 27 सितंबर को प्रथम जांच अधिकारी तत्कालीन सीओ और वर्तमान में बनारस के एसीपी संतोष कुमार सिंह अदालत में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। अदालत में केस की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। नवादा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल परिसर में रहने वाले फादर जॉर्ज ब्रदर के घर में बदमाशों ने डाका डाला था, जिसमें फादर की डकैतों ने हत्या कर दी थी। पूछताछ के उद्देश्य से स्कूल के कर्मचारी विजय इक्का को नरहौली थाना पुलिस पकड़कर लाई। बाद में उसे पुलिस लाइन भेज दिया। पूछताछ के दौरान इक्का की 17 जून 2000 को मौत हो गई। मामले में स्कूल के संचालक ब्रदर इमनुअल ने तत्कालीन नरहौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा और सिपाही दिनेश उपाध्याय को नामजद किया। बाद में जांच सीबीसीआईडी पर चली गई। एडीजीसी मुकेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि तत्कालीन डीएम संजीव मितल ने अदालत में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। गौरतलब है कि तत्कालीन डीएम की गवाही के लिए 10 अक्तूबर की तारीख लगी थी, परंतु अधिवक्ताओं की पैरवी के बाद अदालत में 7 अक्तूबर को ही गवाही करा दी गई।
पुलिस और प्रशासन के गवाहों के अदालत तक पहुंचने में 22 वर्ष लग गए। इस दौरान अदालत में सिर्फ 15 गवाही हो सकीं। जबकि केस में लगभग 15 गवाही और होनी हैं । अब जिनकी गवाही होनी है, वह सब प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
