हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रिफाइनरी के यार्ड के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर लगभग एक बजे डीजल से भरी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी जानकारी गार्ड ने लोको पायलट को दी। इसके बाद आगरा से रेलवे अधिकारी व रिफाइनरी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने के लिए क्रेन मंगाई। देर रात तक मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का कार्य चल रहा था। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि मालगाड़ी डीजल लेकर रिफाइनरी से निकल रही थी। इसी दौरान अचानक डीजल से भरी मालगाड़ी के डिब्बे उतर गए थे। जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी पहुंचे गए। मालगाड़ी उतरने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह डिब्बे पीछे की तरफ के उतरे हैं। ये कैसे उतरे हैं इसकी जांच की जाएगी। डीजल लेकर मालगाड़ी यार्ड से निकल रही थी। उधर, इस मामले में रिफाइनरी प्रबंधन जांच कराने की बात कह रहा है। मालगाड़ी के पहिए उतरने से दूसरी मालगाड़ी रिफाइनरी के अन्य ट्रैक से निकाली गई।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes