हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने श्रद्धालुओं की सुविधार्थ चैतन्य विहार कॉलोनी में बने पुल से लेकर प्रेम मंदिर तक जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । अभियान के दौरान जेसीबी से सड़क पर दुकानदार द्वारा रखे गए सामान को और उनके द्वारा बनाए गए टिन शेड को तोड़ दिया गया। वही काफी संख्या में सड़क पर रखे खोखो को टीम ने ट्रैक्टर में भरकर जब्त कर लिया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस बी सिंह का स्पष्ट कहना है कि प्रमुख सड़कों तथा सभी बड़े मार्गों पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन जिन दुकानदार और प्रतिष्ठान स्वामियों ने किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण कर लिया हो तो वह स्वयं हटा ले वरना जुर्माना की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। 100 फुटा पुल से लेकर प्रेम मंदिर तक तथा प्रेम मंदिर से लेकर फ्लाई ओवर पुल तक के अतिरिक्त चौपाटी से आगे तक वृन्दावन में सड़क पर किया गया अतिक्रमण रमण रेती , केशव धाम तथा ओमैक्स पुलिस चौकी के पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों एवं व्यवसाईयों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करते हुए इस स्थाई एवं अस्थाई छज्जों के निर्माण एवं सड़क पर रखे हुए सामान को हटाया गया। प्रेम मंदिर के सामने अस्थाई व अवैध निर्माण में चलाए जा रहे ढाबों एवं रेस्टोरेंट के किरायेदारों एवं भू स्वामियों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गए तथा सड़क पर रखे सामान को परिसर के अंदर कराते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया। इन सभी निर्माण को प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही बंद करने के संबंध में नोटिस दे दिए गए हैं। छटीकरा मार्ग पर प्राधिकरण द्वारा दिए गए पूर्व निर्देशों के क्रम में फसाड का कार्य न करने वाले व्यवसाईयों के विरुद्ध भी शीघ्र ही अभियान चलाते हुए कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई में सहायक अभियंता अशोक चौधरी अवर अभियंता दिनेश कुमार अनिल सिंघल एवं प्राधिकारण का स्टाफ उपस्थित रहा ।
