हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के बरसाना में राधा रानी मंदिर में  दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मारपीट की वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सुरक्षा गार्डों के प्रति नाराजगी प्रकट की। पुलिस के पास किसी ने शिकायत नहीं की है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसमें राधा रानी मंदिर में दर्शन करने आईं महिला श्रद्धालुओं से सुरक्षा गार्ड मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इस पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोगों ने मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों पर व सेवायतों पर तानाशाही करने तक के आरोप लगाए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा गार्ड मारपीट कर रही है। इतना ही नहीं गार्ड ने एक महिला श्रद्धालु को धक्के देकर गिरा दिया, गनीमत रही की महिला श्रद्धालु को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि यह महिला श्रद्धालु पंजाब से राधा रानी दर्शन करने आई थीं। थाना प्रभारी राजकमल यादव ने बताया कि मंदिर में महिला श्रद्धालुओं से मारपीट की वीडियो वायरल तो हो रही है। किंतु किसी भी श्रद्धालु ने थाने शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 