हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। भगवान सूर्य ने रविवार रात को मेष राशि में प्रवेश किया। इसके साथ ही खरमास समाप्त हो गया और अब सोमवार से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। अप्रैल, मई और जून में विवाह के शुभ मुहूर्त हैं खास कर अक्षय तृतीया पर ज्योतिषाचार्याें के अनुसार जिले में एक हजार से अधिक विवाह होंगे। 14 अप्रैल को वैवाहिक लगन का पहला दिन है। ज्योतिषाचार्य शरद चतुर्वेदी के अनुसार लगन के दिनों में ऐसा दिन नहीं है जिस दिन दो-तीन सौ से कम शादियां हों। होटल, टेंट, बैंडबाजा और घोड़ा बग्गी, आतिशबाजी के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी हैं। लग्जरी कार, बस भी खूब बुक किए गए हैं। कुछ बरात पार्टी में इस बार दूल्हे राजा विक्टोरिया और बाहुबली बग्घी पर सवार होकर निकलेंगे। सराफा से जुड़े कारोबारी अच्छे कारोबार की आस लगाए हैं। होली गेट, कृष्णा नगर, चौक बाजार, धौलीप्याऊ, रामदास मंडी बाजार सज गए हैं। सराफा कारोबारी हेमेंद्र वर्मा ने बताया कि सोना-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। हालांकि सहालग को लेकर ग्राहकों में उत्साह है। हल्के वजन में भारी दिखने वाले आभूषण अधिक पसंद किए जा रहे हैं। अभी खरमास के कारण लोग खरीदारी कम कर रहे थे। मथुरा-वृंदावन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकांश होटल और बैंक्वेट हॉल बुक हैं। इलेक्ट्राॅनिक सामग्रियों के विक्रेता विपिन सिंघल के अनुसार सहालग के मद्देनजर लोग एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, एलईडी आदि की बुकिंग कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन को सजाने के लिए विशेष पैकेज वर-वधू को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों ने पैकेज तैयार कर लिए हैं। ज्यादातर में एडवांस बुकिंग है। डैंपियर नगर में एक ब्यूटी पार्लर संचालक मयंक शर्मा ने बताया कि लोगों में ब्रांडेड सौंदर्य प्रसाधन की मांग ज्यादा है। महिलाएं, लड़किया लाइट मैकअप अधिक पसंद कर रही हैं।
शादी के मुहूर्त
अप्रैल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, 30
मई: 1, 5, 6, 7, 8, 15, 17, 28
जून: 1, 2, 4, 7
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
