• Thu. Oct 30th, 2025

सुरक्षा जवान की भर्ती के लिए लगाए जाएंगे मथुरा में भर्ती शिविर

ByVijay Singhal

Apr 12, 2025
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। जिले के समस्त ब्लॉक लेवल पर एस.आई.एस. सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। उक्त जानकारी भर्ती अधिकारी पी एन मलिक ने देते हुए बताया कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट लम्बाई- 167.5 सेमी और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई 170 सेमी व उम्र 18 से 40 वर्ष एवं वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी । प्रशिक्षण के उपरांत लाल किला दिल्ली एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस अलीगढ़ आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी। 12 अप्रैल को चौमुहा ब्लॉक परिसर 16 एवं 17अप्रैल को नंदगांव ब्लॉक परिसर 18 और 19 अप्रैल को गोवर्धनब्लॉक परिसर में 21 एवं 22 अप्रैल को फरह ब्लॉक 23-24 अप्रैल को बलदेव ब्लॉक 25 और 26 अप्रैल को राया ब्लॉक 28 एवं 29 अप्रैल को मांट ब्लॉक परिसर 02 मई को नौहझील ब्लॉक तथा 05 और 06-7 मई को मथुरा ब्लॉक परिस में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी मथुरा जिले /या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इन फोन नंबर पर संपर्क करे 8295891474 8707068519

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.