हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील के गांव सिंगौनी में बृहस्पतिवार दोपहर खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार तेज हवा के कारण आपस में टकरा गए। इससे निकली चिंगारी से 3 किसानों की 14 बीघा गेंहू की फसल जल गई। दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही किसानों ने आग पर काबू पा लिया।
ग्राम प्रधान पवन कुमार ने बताया कि गांव के किसान सुभाष, अरविंद व ओंकार के खेत के ऊपर से नीची व जर्जर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। हवा के कारण लाइन के तार टकराने से निकली चिंगारी अरविंद की गेहूं की फसल में जा गिरी। यह देखकर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम को सूचना दी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक सुभाष की 10 बीघा फसल, अरविंद की 2 बीघा व ओंकार की काटकर रखी 2 बीघा गेहूं की फसल जल गई। प्रधान व पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग जिलाधिकारी से की है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 