हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बुलंदशहर में दिनदहाड़े फायरिंग करने के आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया। कोर्ट में सरेंडर करने वाला आरोपी नौहझील थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल को हुई होंडा सिटी कार और 70 हजार रुपये की लूट का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी इस मामले पर जांच की बात कहकर चुप्पी साधे हैं, लेकिन बी वारंट के आधार पर कोर्ट से पुलिस बदमाश को अभिरक्षा में लेने की तैयारी भी कर रहे हैं। 5 अप्रैल को गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले के कसया निवासी आदित्य सोनी, मनोज श्रीवास्तव, बबलू वर्मा व सन्नी जायसवाल होंडा सिटी कार से वैष्णो देवी दर्शन को जा रहे थे। नौहझील थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर वेन्यू कार सवार दो बदमाश उनसे होंडा सिटी कार, 70 हजार रुपये और मोबाइल लूट ले गए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की उनकी लोकेशन अलीगढ़ में ट्रेस की। पुलिस की दो टीमें अलीगढ़ में बदमाशों को खोजती रहीं। इधर, बुधवार को एक आरोपी ने बुलंदशहर कोर्ट में फायरिंग के मामले में सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण की बात पूरे पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी है, लेकिन कोई भी अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। उनके संज्ञान में भी आया है कि जिस युवक ने आत्मसमर्पण किया है वह लूट में शामिल था। आरोपी दरोगा का पुत्र है या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
