हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के दो गांवों से तीन दिन पूर्व गायब हुईं पांच किशोरियों को मथुरा पुलिस ने फोटो के आधार पर तलाशते हुए बुधवार रात छोटी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में राधाकुंड क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद अलीगढ़ की पुलिस व सभी के परिजनों को बुलाकर देर रात उन्हें सौंप दिया। बच्चियों को सकुशल मिलने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। किशोरियों की उम्र करीब 15 से 17 वर्ष है। अलीगढ़ जनपद के थाना अतरौली क्षेत्र के दो गांवों की पांच किशोरियां मंगलवार को घरों से गायब हो गईं। इनके गायब होने पर परिजनों की तहरीर पर अतरौली थाना पुलिस ने इनके अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली और उनको बरामद करने के लिए संभावित स्थलों पर तलाश करने में जुट गयी। बताते हैं कि बुधवार रात मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़ से गायब पांच किशोरियों के मथुरा में होने की संभावना है। इस पर मथुरा पुलिस सक्रिय हो गयी। वृंदावन, बरसाना के अलावा गोवर्धन पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में तलाश में जुट गई। प्रशिक्षु आईपीएस व थाना प्रभारी निरीक्षक गोल्डी गुप्ता, एसओजी प्रभारी राकेश यादव ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग में किशोरियों के अलीगढ़ पुलिस से मिले फोटो के आधार पर तलाश शुरू कर दी। बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस टीम ने पांचों किशोरियों को छोटी परिक्रमा मार्ग में राधाकुंड क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद इन्हें थाने लाकर पूछताछ कर अलीगढ़ पुलिस को सूचना दी। प्रशिक्षु आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बताया कि देर रात अलीगढ़ पुलिस व किशोरियों के परिजनों के आने पर सभी बच्चियों को उन्हें सौंप दिया। बताते हैं कि अपनी बच्चियों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने मथुरा पुलिस की प्रशंसा की। पुलिस के अनुसार बच्चियों को बरामद करने के बाद उनसे पूछताछ की तो बच्चियों ने बताया कि वह सभी पास के गांव की ही हैं। साथ पढ़ती हैं और आपस में दोस्त हैं। परिजन अक्सर पढ़ने को लेकर डांटते थे। इससे परेशान होकर वह घर से निकल आयीं। जब परिजनों ने पूछा कि कहां हैं तो कहा कि वह अब कुछ बनकर ही आयेंगी। इसके बाद इनके मोबाइल बंद हो गये थे। इससे परिजन परेशान हो गये। इनकी तलाश की, कहीं पता न चलने पर थाने में तहरीर दे रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
