हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नववर्ष मेला समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। शनिवार को परिणाम की घोषणा होगा और मेला आयोजन में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह मेला हर साल हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर लगता है। इसमें भारतीय संस्कृति के साथ-साथ ब्रज की धरोहर भी नजर आती है। इस वर्ष यह मेला शनिवार को सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। बृहस्पतिवार से नववर्ष मेला समिति द्वारा प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं हैं। जूनियर और सीनियर वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने मंगल कलश और सीनियर वर्ग में नृत्य करते हुए राधाकृष्ण की मनोहारी मेहंदी रचाई। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पर्यावरण संरक्षण और सीनियर वर्ग में महाकुंभ का विहंगम दृश्य पर पोस्टर बनाकर उनमें रंग उकेरे। मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को नववर्ष मेला में भी रंगोली, रूप सज्जा, लोकगीत, एकल और सामूहिक नृत्य, गायन प्रतियोगिताएं होंगी। नववर्ष मेला समिति के मंत्री डॉ. दीपा अग्रवाल, संयोजक हरवीर सिंह, सह संयोजक दीपेश श्रीवास्तव, योगेश कुमार, राजीव पाठक, मेला अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा आदि मौजूद थे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
