हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के छाता कोतवाली के गांव बहरावली में प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक अध्यापिका में मारपीट हो गई। इसकी वीडियो वायरल हुई तो विभाग में अफरा-तफरी मच गई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। इधर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गईं, उसे इलाज के लिए फरीदाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी जौनपुर से ट्रांसफर होकर आई हैं। बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती और सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। इसकी वीडियो उन्हें प्राप्त हो गया है। वीडियो में बच्चे भी महिलाओं को लात मारते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश शुक्ला को सौंपी है। अभी तक की जांच में पता चला है कि झगड़े की शुरुआत सहायक अध्यापिका ने की और उन्होंने ही पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हाथापाई की। खंड विकास अधिकारी दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। सहायक अध्यापिका की पहले भी झगड़ा करने की शिकायत मिली हैं। मारपीट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इतनी घायल हो गईं कि उन्हें परिजन को फरीदाबाद स्थित अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि इस संबंध उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
