हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महानगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही और अनियमितता मिलने पर नगर आयुक्त ने कड़ा कदम उठाते हुए निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनको बेड एंट्री जारी की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर समूचे प्रदेश में युद्ध स्तर पर साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके क्रम में मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी निरंतर महानगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं। पिछले दिनों वृंदावन में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को कुछ स्थानों पर सफाई कार्य में अनियमितता मिली जिसको लेकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुरेश चंद को कारण बताओं नोटिस दिया गया जिसको उनके द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया और न ही वृंदावन नगर की सफाई व्यवस्था में उम्मीद अनुसार सुधार हुआ जिसके कारण उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुरेश चंद बिना अनुमति के आउट ऑफ स्टेशन कई बार गए हैं जिसको लेकर भी उनको चेतावनी भी दी गई । नगर आयुक्त शशांक चौधरी का कहना है कि बड़ी संख्या में प्रतिदिन मथुरा वृंदावन में श्रद्धालु आते हैं उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने की पूरी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की है। वृंदावन में कूड़ा पड़ा देखने से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है।
