हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रमजान उल मुबारक पर्व अब आखरी मंज़िल पर है। ईद उल फितर की नमाज चांद देखने के बाद उम्मीद की जा रही है 31 मार्च या 1 अप्रैल को अदा की जाएगी। परंतु ईद की तैयारी अब दिखने लगी है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। विशेष कर कपड़ों की दुकानों में अधिक भीड़ देखी जा रही है। कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है। इसका कारण यह है कि कपड़ों की सिलाई के लिए दरजी के पास समय काफी कम है इसलिए विशेष कर महिलाएं कपड़ों की खरीददारी में अधिक देखी जा रही है। इसको लेकर क्षेत्र के कपड़े के कई बड़े शोरूम सुबह 9 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक ग्राहको से गुलजार हैं। कपड़ों में विशेष कर सिले हुए सलवार सूट गाउन सिले हुये डिजाइनर सूट की अधिक बिक्री देखी जा रही है। इसके साथ रेडीमेड बच्चों के कपड़ों की भी खूब खरीदारी हो रही है। कॉस्मेटिक की दुकान भी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक कॉस्मेटिक के समान लेकर आए हैं। वही ईद का विशेष व्यंजन सेवइयां इस समय बाजार में पूरी तरह नहीं आई है। इसकी बिक्री तीन-चार दिन पहले प्रारंभ होती है। परंतु लच्छा सेवईं और फालूदा बाजार में नजर आ रहे हैं। ईद का बाजार अभी चांद रात तक गुलजार रहेगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
