हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में नगर के कुंभ मेला क्षेत्र एवं परिक्रमा मार्ग का नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा पैदल भ्रमण कर साफ सफाई अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, जल आपूर्ति,वॉल पेंटिंग आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए । परिक्रमा मार्ग में केसी घाट से टटिया स्थान तक संपूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र में अवैध निर्माण, अस्थाई अतिक्रमण एवं पक्के मकानों को नोटिस देकर तोड़े जाने की कार्यवाही को कहा । परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई कराई जाए एवं परिक्रमा मार्ग से 50 मीटर दूरी तक कोई भी कूड़ा ना दिखाई दे इसके बेहतर प्रबंध किए जाएं एवं खाली प्लाटों में से कूड़े को हटाकर चेतावनी बोर्ड लगाये जाए। परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अलग से टीम तैनाती की जाए जो कि निरंतर परिक्रमा में भ्रमणशील रहकर अतिक्रमण हटाये जाने एवं कच्ची परिक्रमा मार्ग में भवनों के सामने रैम्प, सीढ़ी एवं अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की जाए। साथ ही अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध सामान जब्त करते हुये जुर्माने लगाया जाए। परिक्रमा मार्ग में लगे प्राईवेट होडिंग एवं साइन बोर्ड को तत्काल हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सरकारी साइन बोर्डो को कच्ची परिक्रमा मार्ग से हटाकर अन्दर की ओर लगाने के साथ साथ परिक्रमा मार्ग में बंद पड़ी आर्नामेन्ट स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था किए जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए । परिक्रमा मार्ग में कोई भी सीएण्डडी वेस्ट एवं रॉ मैटेरियल नहीं होना चाहिए इसके लिए कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किये जाए। परिक्रमा मार्ग में खाली दीवारों पर वाॅल पेन्टिग कराने तथा पूर्व में करायी गयी वाॅल पेन्टिग जो क्षतिग्रस्त हो गई है उनको ठीक कराया जाए। निरीक्षण में उनके साथ अपर नगर आयुक्त सी पी पाठक सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सुभाष चंद्र सफाई निरीक्षक किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
