हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कुछ ही दिनों में सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। आईएसबीटी पर चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यहां पर ई-बसों के चार्जिंग के लिए प्वाइंट लग गया है। विद्युत निगम ने ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए खंभे लगाने शुरू कर दिए हैं। अगले सप्ताह तक कनेक्शन जुड़कर चार्जिंग स्टेशन को शुरू कर दिया जाएगा। रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। मथुरा डिपो से 50 इलेक्ट्रिक बसों की मांग को पत्र लिखा गया है, लेकिन अप्रैल में 20 बसें डिपो में आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह बसें मथुरा बस स्टैंड से 200 किलोमीटर क्षेत्र में चलेंगी। इसके लिए मार्ग की सूची बनाकर तैयार हो गई है। ई-बसें आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, टूंडला, बरसाना, छाता, गोवर्धन, कोसीकलां, मांट, सेवर आदि जगह पर संचालित होंगी। डिपो स्तर से चार्जिंग स्टेशन के लिए अलग से बिजली कनेक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि गर्मी में यात्रियों को बस में एसी का आनंद भी मिलेगा। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि अभी एक चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। विद्युत कनेक्शन ले लिया है। चार्जिंग मशीन लगने के बाद उसे चेक भी कर लिया गया है। टिनशेड के लिए पिलर तैयार हो रहे हैं। अगले माह 20 बसें आगरा से आ जाएंगी जो सभी मार्गों पर संचालित होंगी। चार्जिंग मशीन के इंजीनियर सरफराज ने बताया कि चार्जिंग मशीन लग गई है। एक ई-बस को 30 से 45 मिनट में फुल चार्ज कर देगी। एक बार चार्ज होने पर बस 200 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 