हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। तहसील महावन की ग्राम पंचायत इस्लामपुर प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र कुमार के साथ कुछ दबंग लोगों ने मारपीट व अभद्रता कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। जिसकी तहरीर महावन थाने में दी गई है। स्थानीय लेखपाल अजय सिंह ने इस्लामपुर प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र कुमार से फोन पर जानकारी दी कि गोकुल बांगर में खसरा नंबर 105 बंजर भूमि है जो इस्लामपुर पंचायत में है इस भूमि पर कुछ लोग बाउंड्री वॉल कर कब्जा कर रहे हैं। आज मैं आने में अस्मर्थ हूं प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र कुमार गोकुल के समीप बंजर भूमि पर पहुंचे वहां दर्जनों लोग बाउंड्री वॉल कर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि ने जाकर उन्हें रोका की कहा कि यह जमीन इस्लामपुर पंचायत की है इस पर कब्जा अवैध होगा प्रधान प्रतिनिधि ने वहां मौजूद लोगों की वीडियो बनाने की कोशिश की एक व्यक्ति ने मोबाइल छीन कर फेंक दिया कुछ अन्य लोग मारपीट एवं अभद्रता करने लगे। प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोग भाग निकले। प्रधान प्रतिनिधि ओमेंद्र कुमार ने संजय,विजय, किशोर कुमार के खिलाफ तहरीर दी ,प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इन लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज व मारपीट की है। थाना निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गई तहरीर को लेकर जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
