• Tue. Oct 28th, 2025

मथुरा में हाईवे पुलिस और STF ने 1 करोड़ का लाल चंदन सहित गैंग के 7 सदस्यो को किया गिरफ्तार

ByVijay Singhal

Dec 21, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में हाईवे पुलिस और STF ने 1 करोड़ का लाल चंदन सहित 7 गैंग के सदस्यो सहित गिरफ्तार किया है। MBA करने के बाद एक शख्स लाल चंदन का तस्कर बन गया। वह गैंग बनाकर इनोवा-होंडा सिटी में लाल चंदन भरकर सप्लाई करने लगा। हाईवे पुलिस और STF ने मंगलवार को उसे गैंग के 7 सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ‘पुष्पा’ मूवी देखकर उसे यह आइडिया आया। उसने सोचा कि इस तरह से कम समय में करोड़पति बन सकता है। आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वो इनोवा-होंडा सिटी में भरकर 1 करोड़ का लाल चंदन सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। 4 तस्कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। छत्तीसगढ़ के कांकोर का रहने वाला सुमित दास उर्फ संजू MBA पास आउट है। उसके पिता बिजनेसमैन है। MBA करने के बाद जब वह नौकरी की तलाश में निकला, तो कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि रुपए कम मिलते थे और मेहनत बहुत ज्यादा थी। ऐसे में उसने नौकरी छोड़ दी। लेकिन, घरवाले लगातार नौकरी करने का दबाव बना रहे थे। इसी बीच पिछले साल फिल्म ‘पुष्पा’ रिलीज हुई। दोस्तों के साथ वह मूवी देखने गया। तभी उसे आइडिया आया कि अगर कम समय में करोड़पति बनना है तो इससे अच्छा काम कोई दूसरा नहीं है। इसके बाद उसने आंध्र प्रदेश में लाल चंदन देने वाले का कनेक्शन ढूंढा। वहां से वह लाल चंदन उठाकर मथुरा-वृंदावन और उसके आसपास के अन्य धार्मिक जगहों पर सप्लाई करने लगा। STF और पुलिस को काफी समय से लाल चंदन की तस्करी की सूचना मिल रही थी। सोमवार रात मथुरा हाईवे पुलिस और STF को इनपुट मिला कि तस्कर गोवर्धन रोड पर इनोवा और होंडा सिटी कार में हैं। पता चला कि ये लोग बड़े पैमाने पर चंदन की तस्करी करने जा रहे हैं। हाईवे पुलिस ने STF और वन विभाग के साथ मिलकर गोवर्धन रोड पर छापा मारा। घेराबंदी कर 7 लोगों को पकड़ लिया। मगर, 4 तस्कर मौका पाकर भाग गए। टीम ने इनोवा और होंडा सिटी को चेक किया, तो उसमें चंदन की लकड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने थाने लाकर जब लकड़ी का वजन कराया, तो वह 563 किलो निकली। पुलिस के मुताबिक, बरामद चंदन की कीमत 1 करोड़ रुपए है। तस्कर चंदन की लकड़ी को गोवर्धन रोड पर गुलमोहर सोसाइटी के पास सुनसान इलाके में उतारने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड सुमित दास है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि इस काम में मुनाफा ज्यादा होने की लालच में आकर वो तस्करी करने लगा। गैंग के सुमित के अलावा पुलिस ने दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह निवासी अलीगढ़, अजीत कुमार यादव निवासी गोविंद नगर, सुमित उर्फ राम निवासी नगला किकी, जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी द्वारिका पूरी मथुरा, चंद्रप्रताप उर्फ बब्बू निवासी पहासू बुलंदशहर और रंजीत निवासी बयाना भरतपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि कान्हा निवासी डीग गेट मथुरा, स्वर्ण सिंह फौजी, दिल्ली निवासी राणा और बयाना निवासी सतीश शर्मा फरार हैं।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.