हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट तहसील में जल्द ही तहसील मुख्यालय की मांट राजा व मांट मूला ग्राम पंचायतों में लोडिंग ई-रिक्शा कूड़ा-करकट ढोते नजर आएंगे। इसके जगह-जगह डलाव घर बनेंगे। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढाते हुए अब ग्राम पंचायतों में भी डलाव घर बनेंगे। वहीं कूड़ा कचरा वहां तक पहुंचाने के लिए लोडिंग ई-रिक्शा खरीदे जाएंगे। मांट मूला व मांट राजा के पंचायत सचिव भीष्म नारायन ने बताया कि दोनों पंचायतों में डलाव घर निर्माण में करीब बीस लाख रुपए की लागत आएगी। वहीं मांट मूला के प्रधान मोरमुकुट चौधरी व मांट राजा के प्रधान प्रतिनिधि शिव लहरी तिवारी द्वारा बताया गया कि डलाव घर तक कूड़ा पहुंचाने के लिए दो-दो ई-रिक्शा खरीदे जायेंगे। दोनों पंचायतों में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भी रुपया स्वीकृत किया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
