हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के गांव कवायला की है। यहां रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने पिछले वर्ष इंटरमीडिएट किया था। गांव में चर्चा है कि उसका आगरा के किरावली क्षेत्र के गांव मुड़ियापुरा निवासी पेशे से एक फोटोग्राफर युवक से प्रेम प्रसंग था। युवती आगरा स्थित अपने ननिहाल से कहीं चली गई थी। नौ दिसंबर को को स्वजन उसे खोजकर घर लाए। चर्चा है कि स्वजन ने रात करीब दस बजे उसकी जमकर पिटाई की, इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। कार्रवाई के डर से स्वजन ने रात करीब दो बजे गांव के बाहर नहर किनारे स्थित श्मशान स्थल पर युवती का दाह संस्कार कर दिया। इसकी किसी को कानोंकान खबर नहीं हो पाई। आन की खातिर स्वजन ने एक बेटी की पिटाई कर दी। बेटी की घर में ही मृत्यु हो गई। बिना किसी को सूचना दिए, रात के अंधेरे में नहर किनारे शव को जला दिया गया। सुबह ग्रामीणों की आंख खुली तो घटना की जानकारी हुई। स्वजन का कहना है कि बेटी के पेट में दर्द था, दवा दी, फायदा नहीं मिला और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। रात में ही शव जलाने के सवाल पर स्वजन चुप्पी साध गए। दहशत में ग्रामीण चुप्पी साधे हैं, लेकिन गांव की खामोशी ने बहुत कुछ बयां कर दी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी। सुबह स्वजन ने ग्रामीणों को बेटी की मृत्यु की जानकारी दी। बताया कि रात में उसके पेट में दर्द हुआ, उसे दवा दी, लेकिन फायदा नहीं हुआ, अस्पताल ले जाते, उससे पहले ही मृत्यु हो गई। घर में कोहराम मचता, इसलिए दाह संस्कार कर दिया। बेटी की मृत्यु पर स्वजन के जवाबों ने सवाल पर सवाल खड़े कर दिए। बेटी के पेट में दर्द था, तो डाक्टर को क्यों नहीं दिखाया। जिस गांव के डाक्टर से स्वजन दवा लेने की बात कह रहे, उस डाक्टर ने साफ मना कर दिया कि हमसे कोई दवा नहीं ली गई। खामोश गांव में बेटी की हत्या की चर्चाएं तेज हैं। कार्यवाहक एसएसपी, एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। हम थाना पुलिस भेजकर पूरे मामले की जांच कराएंगे। यदि ऐसा है तो स्वजन पर कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
