हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन ब्लॉक के सभागार कक्ष में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें उन्नीस शिकायत दर्ज हुईं। एक का मौके पर निस्तारण कराया गया। ज्यादातर शिकायतें जमीनों पर अवैध कब्जे से संबंधित दर्ज हुई हैं। शनिवार को गोवर्धन ब्लॉक के चौधरी चरण सिंह सभागार कक्ष में एसडीएम कमलेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया , जिसमे उन्नीस शिकायतें दर्ज हुईं। एक का मौके पर निस्तारण कराया गया है। ज्यादातर शिकायत जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंधित थीं। गौरव गोस्वामी ने राधाकुंड में जल निगम के नाले पर कॉलोनी काटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल प्रभावित होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत कर्ता गौरव गोस्वामी ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजस्व विभाग की मिली भगत से राधा-कुंड में जल निगम के नाले में पर कोलोनाइजर ने कॉलोनी काट दी है। कई बार शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान तहसीलदार अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस में 19 शिकायत दर्ज हुई हैं, एक का शिकायत का निस्तारण कराया गया है ।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes

 
 