हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में सभासद द्वारा पिता की पुश्तैनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ मदद मांगने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाने के पांच दिन बाद तहसील प्रशासन जागा। बुधवार को एसडीएम एवं तहसीलदार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया और सभी के दस्तावेज तलब किए हैं। नगर पालिका परिषद के वार्ड 23 से टिंकुर अग्रवाल भाजपा के निर्विरोध सभासद हैं। टिंकुर ने बताया कि देहली गेट स्थित ईदगाह के समीप उनकी पुश्तैनी जमीन है। जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत पिता बालकिशन अग्रवाल ने एसडीएम से की। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जमीन विवाद की जांच करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। आरोप था कि जब उनके पिता शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें फटकार मिली। अपनी ही पार्टी की सरकार के बावजूद अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध सभासद ने इस्तीफा जिलाध्यक्ष को भेज दिया। एसडीएम श्वेता सिंह बुधवार को तहसीलदार रजनीश कुमार वाजपेई व टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सभी पक्षों के दस्तावेज तलब किए। तहसीलदार रजनीश कुमार वाजपेई ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। मामले में न्यायालय में वाद चल रहा है। कुछ बैनामा में भी त्रुटि है, जो कि रकबे से ज्यादा के हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है। उधर सभासद टिंकुर अग्रवाल ने कहा कि वे भूमाफिया के आगे झुकेंगे नहीं, न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes